23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे में धुत डॉक्टर ने जीतापुर बाजार में मचाया उत्पात, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया एवं थाने लाकर पूछताछ की. थाना में मेडिकल जांच कराये जाने पर उसके शराब पीने की पुष्टि हुई.

मुरलीगंज शनिवार की रात मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर भतखोड़ा बाजार उस समय अफरा-तफरी का केंद्र बन गया, जब एक डॉक्टर ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. बताया गया कि नशे में धुत डॉक्टर राह चलते लोगों से उलझने लगा और गाली-गलौज करने लगा. स्थानीय लोगों ने पहले उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह एवं अधिक उग्र हो गया तो लोगों ने साहस दिखाते हुये उसे काबू में किया एवं मुरलीगंज थाना की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया एवं थाने लाकर पूछताछ की. थाना में मेडिकल जांच कराये जाने पर उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरियाणा के गुड़गांव निवासी बिजेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से डॉक्टर बताया गया है. पुलिस अब इस पहलू की भी जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे की हालत में डॉक्टर का व्यवहार हिंसक हो गया था और वह दुकानदारों और राहगीरों के साथ झगड़ा कर रहा था. इससे बाजार में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मामले की पुष्टि करते हुये मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर अशांति फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel