मधेपुरा.
आदमी पार्टी बिहार द्वारा चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान शिक्षा बचाओ, स्कूल बचाओ के अंतर्गत जनसंपर्क यात्रा का आगमन जिला में हुआ, जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने किया. यात्रा की शुरुआत कर्पूरी चौक से हुई. जो सुभाष चौक व कॉलेज चौक होते हुये बस स्टैंड पहुंची. जहां बीपी मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन हुआ. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बिहार की आत्मा उसकी शिक्षा व्यवस्था है. जब तक गांव व गरीब के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलेगी, तब तक समावेशी विकास एक सपना ही रहेगा. दिल्ली मॉडल अब बिहार के दरवाजे पर है और अब बदलाव अटल है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिना भेदभाव, बिना भ्रष्टाचार व बिना देरी के शिक्षा को आम जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. मौके पर प्रदेश महासचिव केशव किशोर प्रसाद, जिला पर्यवेक्षक चंदन कुमार, छात्र संगठन प्रदेश प्रभारी सैयद आसिफ अली, प्रदेश प्रवक्ता मनोज यादव, जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार यादव, जिला संगठन मंत्री डॉ अमरदीप कुमार, प्रदेश सचिव अधिवक्ता इमरान आलम, प्रमुख रामबाबू यादव, प्रभाष कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है