24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉली क्रॉस स्कूल मधेपुरा परीक्षा केंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया, तीन पर प्राथमिकी दर्ज

हॉली क्रॉस स्कूल मधेपुरा परीक्षा केंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया, तीन पर प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा.

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान बुधवार को हॉली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा परीक्षा केंद्र कोड- 3404 पर फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाया. जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर नियुक्त केंद्राधीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने जिला प्रशासन की निगरानी में परीक्षा कार्य संपन्न करवा रहे थे. सुबह साढ़े नौ बजे के करीब जिला मजिस्ट्रेट विवेक कुमार ने एक परीक्षार्थी के संदिग्ध रूप से प्रवेश करने की सूचना दी.

केंद्राधीक्षक ने जब खोजबीन की गयी, तो एक युवक संदिग्ध स्थिति में घूमता पाया गया. पूछताछ के दौरान वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था, लेकिन पूछताछ में उसने अपना नाम अतुल कुमार पिता – अरुण कुमार, ग्राम-घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण बताया. उसके पास मौजूद आधार कार्ड में नाम राजन कुमार अंकित था, लेकिन फोटो अतुल कुमार का था. उसने स्वीकार किया कि वह असली परीक्षार्थी राजन कुमार के बदले परीक्षा देने आया था.

बायोमैट्रिक जांच में पुष्टि हुई कि राजन कुमार ने ही बायोमैट्रिक कराकर अंदर प्रवेश किया था, जबकि अतुल कुमार परीक्षा देने के लिए तैनात था. आगे की जांच में खुलासा हुआ कि इस पूरे फर्जीवाड़े में बायोमैट्रिक सुपरवाइजर बिमलेश कुमार पिता – राजकिशोर यादव, ग्राम-लरहा, थाना-सिंहेश्वर, मधेपुरा की संलिप्तता है. उसने राजन कुमार को फर्जी नाम श्रवण कुमार के रूप में बायोमैट्रिक टीम में शामिल किया था.

पूछताछ में बिमलेश कुमार ने यह स्वीकार किया कि उसने यह कार्य पंकज कुमार, रोबिन व दीपक मिश्रा के कहने पर तथा आर्थिक लाभ के लिए किया. यह एक सुनियोजित साजिश थी, इसमें फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दिलवाने की कोशिश की गयी.

घटना की जानकारी स्थानीय मठा ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल को दी गयी. इसके बाद ओपी प्रभारी सदल बल के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 811/25 कर लिया गया है. इस घटना से परीक्षा की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग गया है तथा कदाचार रोकने के लिए और सख्त निगरानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel