सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपट्टी वार्ड संख्या नौ नया टोला में गुरुवार को मारपीट हो गयी, जिससे डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के गणेश चौरसिया ने रामपट्टी वार्ड संख्या नौ निवासी शिवम कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार, चुनमुन देवी, सूर्यमणि देवी सहित अन्य पर आरोप लगाया गाली- गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के शिवम कुमार ने गणेश मोदी, उनकी पत्नी, टुनटुन मोदी उनकी पत्नी, अंकित कुमार, मनीष कु, सूरज कुमार व बिनोद साह सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि दोनों पक्ष से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है