मुरलीगंज. श्रम विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के रतनपट्टी वार्ड नंबर दो में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इसमें असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ई-श्रम कार्ड बनाने का आह्वान श्रम कार्ड के फायदे के बारे में बताया. कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा ने बताया कि ई श्रम कार्ड मजदूरों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में सहायक है. कार्ड बनाने आसान है. अधिकतम मजदूरों को ई-श्रम कार्ड बनवाने की अपील की. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने कहा यह योजना सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना है. इस योजना के तहत, श्रमिकों को एक विशिष्ट पहचान संख्या (यूएएन) प्रदान की जाती है, जिससे उन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सकता है. राज्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. यह पोर्टल श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित है. पंजीकरण के लिए श्रमिकों को अपने आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. ई-श्रम कार्ड धारकों को भविष्य में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. योजना के लाभ से संबंधित विशेष जानकारी उक्त योजना के लाभ से संबंधित विशेष जानकारी और पंजीकरण के लिए, संबंधित मजदूर श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस कार्ड के जरिये श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलने में मदद मिलती है. इस कार्ड के लिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोग पात्र हैं, जैसे निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक (राजमिस्त्री, मज़दूर), घरेलू कामगार (घर में काम करने वाले) रेहड़ी-पटरी वाले, रिक्शा-ठेला चालक, खेतिहर मज़दूर, प्रवासी श्रमिक, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा मज़दूर, मछुआरे, बीड़ी मजदूर, चमड़ा उद्योग मजदूर आदि कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं. आधार कार्ड और बैंक खाता भी अनिवार्य है. ई-श्रम कार्ड के कई प्रकार के लाभ हैं. ई श्रम कार्ड होल्डरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये तक का बीमा होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है