23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Yoga Day: योग से होता है कई रोगों का इलाज, जानें इस ऑर्थोपेडिक डॉक्टर का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल

International Yoga Day: एम्स से जुड़े डॉ. सुनील का कहना है कि मेडिकल साइंस योग को जीवन जीने का हिस्सा मानने लगा है. इसलिए हड्डी रोग विशेषज्ञ दवाओं के साथ अपने नुस्खे पर नियमित योगाभ्यास की सलाह देते हैं.

International Yoga Day: कुमार आशीष. मधेपुरा. योग भगाए रोग. यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी. यह सब जगह कहा जाता है. लेकिन ज्यादातर इसे बीमारी नहीं आने देने के नुस्खे के रूप में आजमाया जाता है. कुछ खास बीमारियों में योगाचार्य खास आसनों के जरिए निदान भी सुझाते हैं. लेकिन योग की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही एलोपैथिक डॉक्टर भी इसे अपनाने लगे हैं. मधेपुरा के डॉक्टर सुनील ने योग के साथ पूरा ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल बना रखा है.

नियमित योगाभ्यास सबसे बड़ी दवा

एम्स से जुड़े डॉ. सुनील कहते हैं कि मेडिकल साइंस योग को जीवन जीने का हिस्सा मानने लगा है. इसलिए हड्डी रोग विशेषज्ञ दवाओं के साथ अपने नुस्खे पर नियमित योगाभ्यास की सलाह देते हैं. इनके अलावे स्पाइन के डॉक्टर भी दवा से अधिक योग पर ही विशेष जोर दे रहे हैं. डॉक्टर सुनील बताते हैं कि मानसिक संतुलन और स्थिरता के लिए योग सबसे अधिक कारगर है. यदि व्यक्ति मानसिक स्थिरता पा लेता है तो किसी भी शारीरिक परेशानी को वह आसानी से दूर कर सकता है. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे नियमित योगाभ्यास करने की सलाह लिखते हैं. डॉक्टर कहते हैं कि योग इज ए पार्ट ऑफ ट्रीटमेंट.

Also Read: Bihar weather: बिहार में मानसून का दिखा असर, जमकर बरसे बदरा, जानें लेटेस्ट अपडेट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel