24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“गृहमंत्री अमित शाह कलयुग में शिव का रूप हैं, तांडव होगा…”, पहलगाम हमले के बाद बोले कथावाचक प्रदीप मिश्रा

Pradeep Mishra: पहलगाम हमले के बाद कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह की तुलना भगवान शिव की है. उन्होंने कहा कि शांति के बाद तांडव जरूर होगा. आतंकी हमले की उन्होंने कड़ी निंदा की है. पढे़ं पूरी खबर…

Pradeep Mishra: “गृहमंत्री अमित शाह कलयुग में शिव का रूप हैं. उनकी मौनता और शांति के बाद तांडव जरूर देखने को मिलेगा. मुझे विश्वास है कि आंतकियों का अंत होगा.” ये बातें मधेपुरा के सिंहेश्वर में शिव महापुराण कथा करते वक्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तुलना भगवान शिव से करते हुए कही. इसके अलावा पंडित प्रदीप मिश्रा ने 22 अप्रैल को श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए 24 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंडित मिश्रा ने हमले की कड़ी निंदा की है. साथ ही कहा कि आतंकियों ने जाति नहीं देखी, सिर्फ हिंदू होने के आधार पर लोगों को निशाना बनाया.

शास्त्र आए न आए, शस्त्र आना चाहिए

कथावाचक ने एक नवविवाहिता युवक का उदाहरण दिया, जिसकी शादी को महज 8 दिन हुए थे. वह कश्मीर घूमने गया था. वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसकी पत्नी आज रोती-बिलखती नजर आ रही है. कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हर घर के बेटे-बेटियों को शस्त्र चलाना आना चाहिए. यह जरूरी नहीं कि घर में शास्त्र है या नहीं, लेकिन बच्चों को शस्त्र चलाना आना चाहिए. हालांकि, पंडित मिश्रा के बयान को लेकर कई यूजर्स नाराज हो गए हैं. यूजर्स ने एक जीवित राजनेता की तुलना भगवान शिव से करने को अनुचित और महादेव का अपमान बताया. कुछ ने उन्हें बीजेपी का प्रचारक भी कहा है.

पंडित मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी

मधेपुरा के कॉलेज चौक पर गुरुवार की रात एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के गृहमंत्री की तुलना भगवान शिव से करने वाले बयान का विरोध करते हुए पुतला दहन किया. पुतला दहन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पंडित मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ALSO READ: PM Modi Speech: 10 प्वॉइंट्स में पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण, आतंकवाद से लेकर मखाना तक…

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel