23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर महाविद्यालय साहित्यिक (लिटरेरी) प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अंतर महाविद्यालय साहित्यिक (लिटरेरी) प्रतियोगिता का होगा आयोजन

मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर (शैक्षणिक परिसर) में 13 अगस्त को अंतर महाविद्यालय साहित्यिक (लिटरेरी) प्रतियोगिता का आयोजन होगा. मंगलवार को मानविकी संकाय के डीन प्रो राजीव कुमार मल्लिक की अध्यक्षता में बैठक हुई. क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ मो अबुल फजल व उप निदेशक डॉ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआइयू) के नियमानुसार संचालित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में ससमय सभी महाविद्यालयों को भागीदारी के लिए पत्र देने का निर्णय लिया गया ताकि अधिक-अधिक विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग ले सके. प्रतियोगिता का आयोजन उत्तरी परिसर (शैक्षणिक परिसर) में पुस्तकालय के सेमिनार हॉल में होगा.

आयोजन को लेकर कमेटी गठित

बैठक में साहित्यिक प्रतियोगिता के सुचारु रूप से संचालन के लिए कमेटी बनायी गयी. कमेटी में सदस्यों को नामित किया गया. जिसमें डॉ मोनिका, डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ रोशन कुमार यादव, डॉ सोनिया सोनकर, डॉ चांदनी चावला, डॉ विनय कुमार विश्वकर्मा, डॉ लता अत्रे, डॉ कुमार रिषभ शामिल है. इसमें डॉ प्रफुल्ल कुमार और डॉ विनय कुमार विश्वकर्मा को आयोजन सचिव की जिम्मेदारी दी गयी.

बैठक में आइक्यूएसी निदेशक प्रो नरेश कुमार, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ बिबेका, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो उमाशंकर चौधरी, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार गुप्ता, उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ मो एहसान, समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ राणा सुनील सिंह, डॉ सदय कुमार आदि उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel