सिंहेश्वर.
सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा शिव आराधना सह महाआरती का आयोजन किया गया. यह आयोजन लायंस क्लब सिहेंश्वर व लायंस क्लब फेमिना के सहभागिता से किया गया. मंदिर के पुजारी तापस पंडा समाज ने महाआरती किया. महाआरती का आयोजन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन व तापस पंडा समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया. आयोजन की भव्यता और श्रद्धा से सराबोर वातावरण ने श्रद्धालुओं को अयोध्या और काशी की महाआरती की याद दिला दी. मौके पर दीपक ठाकुर, प्रिंस, गोलू, अविनाश आदि उपस्थित थे.दीपों की रौशन व शंखनाद से गूंजा शिवगंगा तट
आरती के दौरान दीपों की कतारें, शंखनाद, डमरू की आवाज व मंत्रोच्चार से पूरा इलाका आध्यात्मिक उर्जा से भर गया. श्रद्धालुओं ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव रहा.लायंस क्लब के सदस्य बने यजमान
मधेपुरा लायंस क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन डॉ एसएन यादव, डॉ संजय सर, डॉ बीएन भारती, डॉ गोपाल यादव, सिंहेश्वर लाइंस क्लब के प्रेसिडेंट डॉ एसके सुधाकर, अरविंद प्राणसुखका, अनिल भगत, उपाध्यक्ष संजीव भगत, सचिव राकेश रंजन, लायन सुदेश शर्मा, शंकर जी, पप्पू यादव, रंजन कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार और फेमिना से प्रो राधा देवीलायन, विष्णु प्रिया आदि उपस्थित थे. मौके पर डॉ एसएन यादव और डॉ सुधाकर ने कहा यह उनके जीवन का का सबसे अनोखा व अविस्मरणीय अनुभव रहा. श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मुख्य प्रबंधक सागर यादव, कोषाध्यक्ष मनीष आनंद, प्रिंस कुमार, शोनू भगत, ललित भगत, बिट्टू चौरसिया, मनीष मोदी, उज्जवल ठाकुर, गौरव कुमार झा, रामकुमार, आनंद कुमार, रिशभ कुमार, विष्णु, नील, अभिषेक, कन्हेया, मुकेश कुमार, अमित यादव, लक्की आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है