पुरैनी .
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर यूवीके कॉलेज, कड़ामा आलमनगर में मंगलवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने की. प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक उत्साह के साथ मनाने पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्यों को लेकर अलग-अलग विभाग के शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम 10:05 पर आयोजित होगा. इसके लिए ध्वजारोहण समिति में डॉ ललन कुमार झा, प्रो शिवेंद्र आचार्य, नंदन मिश्रा, रविंद्र नाथ आचार्य एवं किशोर कुमार झा के साथ रंजीत कुमार झा व भगवान कुमार मिश्रा रहेंगे. ध्वजारोहण के उपरांत झांकी, नुक्कड़ नाटक सहित कई अन्य प्रदर्शनी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.मौके पर आईटी सेल के निदेशक डॉ सिप्पू कुमार, परीक्षा नियंत्रक सह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर मिश्रा, एनएसएस के जिला नोडल पदाधिकारी प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रो अमरेंद्र झा, अभिषेक आचार्य, अभिनव कुमार, आयुष मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है