चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिरौरी पंचायत में बुधवार को करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने बताया कि बुधवार को चिरौरी पंचायत के अजगैवा निवासी टुनटुन शर्मा के पुत्र 54 वर्षीय सिकंदर शर्मा बुधवार को सत्संग भवन में बिजली से संबंधित कार्य कर रहा था. इसी दौरान करेंट लग गया, जिससे वह झुलस गया. लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस बाबत फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है