सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरनिया पुल के पास बाइक व मोबाइल छिनतई के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2024 में गम्हरिया थाना क्षेत्र पिपराही वार्ड संख्या नौ निवासी वीरेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए बताया था कि वह साथी के साथ जा रहा था. इसी बीच लहरनिया पुल के पास तीन लोागें ने बाइक को रोककर छिनतई का कोशिश करने लगा. विरोध करते हुये एक व्यक्ति को पकड़ लिया था, जिसे पुलिस को सुपुर्द किया गया था. इसी मामले में दूसरा आरोपी जलवार वार्ड छह निवासी रामरूप ऋषिदेव उर्फ बंगाली सादा को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है