24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक साथ एक सौ ट्रेनी पुलिस जवान को हुआ इन्फेक्शन

एक साथ एक सौ ट्रेनी पुलिस जवान को हुआ इन्फेक्शन

सिंहेश्वर. जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित पुलिस केंद्र में गुरुवार को लगभग एक सौ ट्रेनी पुलिस जवान एक साथ इन्फेक्शन का शिकार हो गया, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी पुलिस जवानों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. जानकारी लेने पर पता चला कि सभी ट्रेनी पुलिस जवान को इन्फेक्शन हो गया है. सभी को फुंसी, खुजली और जलन की शिकायत थी, जो लगातार शरीर में फैल रहा है. इस बाबत ट्रेनी पुलिस जवानों ने बताया कि गुरुवार को एकाएक सभी को इन्फेक्शन हो गया और उसमें जलन की शिकायत होने लगी. जवानों ने बताया कि सभी 20 जुलाई को ट्रेनिंग के लिए मधेपुरा पुलिस केंद्र में पहुंचे थे. जहां पानी गंदा और बदबूदार है. पानी में काफी मात्रा में आयरन मौजूद है. पानी को रखने के कुछ देर बाद ही उसमें आयरन जम जाता है. संभवतः उक्त इन्फेक्शन पानी के वजह से हो सकता है. वहीं उपाधीक्षक सह आपातकालीन प्रभारी डॉ प्रियरंजन भास्कर ने बताया कि सभी ट्रेनी पुलिस जवानों की जांच करने के साथ- साथ दवाई दी गयी. उक्त परेशानी जहरीले कीड़े के वजह से हो सकता है. सार्जेंट विकास कुमार ने बताया कि सुबह के दौड़ में किसी भी ट्रेनी ने कोई शिकायत नहीं किया था. शाम के ट्रेनिंग के लिए जब सभी को बुलाया गया, तो एक साथ लगभग एक सौ जवानों ने इन्फेक्शन की शिकायत की. शिकायत मिलने के तुरंत बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करने के साथ- साथ इंफेक्टेड जवानों को मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सभी हाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel