ग्रामीणों ने कहा- आगामी विधानसभा चुनाव सड़क को लेकर किया जायेगा वोट का बहिष्कार
ग्वालपाड़ा.
प्रखंड क्षेत्र से सटे शाहपुर पंचायत के दुधैला गांव में पक्की सड़क नहीं बनने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर धनरोपनी कर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने बताया कि शाहपुर पंचायत के दुधैला गांव के वार्ड नंबर एक ओर दो जाने वाली सड़क बदहाल है. यह सड़क ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दुधैला पेट्रोल पंप के समीप एनएच 106 को जोड़ती है. ग्रामीणों को घर से निकलने का मुख्य रास्ता मात्र एक ही है. ग्रामीण वर्षों से इस दंश को जेल रहा है. कई बार सड़क का टेंडर भी हुआ, लेकिन नहीं बनी. मंगलवार को ग्रामीणों कीचड़मय सड़क पर धनरोपनी कर प्रदर्शन किया. मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, सीटू सिंह, वार्ड सदस्य प्रकाश ऋषिदेव, पंचायत समिति सदस्य गजेंद्र शर्मा, पंकज सिंह, देवनारायण शर्मा, विनोद शर्मा, दिनेश शर्मा, कपूर शर्मा, सुदामा देवी, अरुण शर्मा, कंचन देवी, माला देवी, पूनम देवी, शांति देवी, कौशल्या देवी, नुनुलाल शर्मा, सुकनी देवी, संजू देवी ने बताया कि विद्यालय भी जो हमलोग के बच्चे लोग जाते हैं इस रास्ते पर गिरकर चोटिल हो जाते हैं. सड़क को लेकर कई बार जिले के वरीय अधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी को आवदेन दिया, कोई समाधान नहीं निकाला. ग्रामीणों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सड़क का ही मुद्दा मुख्य रूप से रहेगा. सड़क नहीं तो वोट का बहिष्कार भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है