मधेपुरा. जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत ग्राम-मौरा रामनगर में गोढ़ियारी पुल के नीचे बघला नदी से अवैध बालू खनन पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में शंकरपुर थानाध्यक्ष, सीओ व खान निरीक्षक शामिल थे. छापेमारी में बालू खनन की साक्ष्य पाया गया. उक्त स्थल के लिए जिला खनन कार्यालय द्वारा खनन के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. इसके लिए अज्ञात अवैध खननकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है