घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतरंधा पंचयात में राजद की बैठक शुक्रवार को हुई, जिमसें मुख्य अतिथि राजद नेता ई प्रणव प्रकाश उर्फ पंकज थे. मुख्य अतिथि ने महागठबंधन सरकार के 17 महीने की उपलब्धियों व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए घोषणाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगर हमारी सरकार बनती है तो युवाओं के स्वरोजगार पर जोर दिया जायेगा. पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग लगाकर पलायन को रोका जाएगा. जिला स्तर पर चिकित्सा की बेहतरीन व्यवस्था की जायेगी. जिससे पटना-दिल्ली जाकर इलाज करने की आवश्यकता नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है