ग्वालपाड़ा
डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को ग्वालपाड़ा प्रखंड के शाहपुर पंचायत भवन एवं टेमाभेला सरकार भवन में विशेष विकास शिविर लगाया गया. शिविर की अध्यक्षता प्रखंड के अधिकारियों ने की. टेमाभेला सरकार भवन में शिविर आयोजित प्रखंड के अधिकारियों ने की और कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ महादलित एवं दलित परिवारों तक पहुंचाना प्राथमिकता है. हर पंचायत में टीम बना दी गई है, ताकि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे. शिविर में लोगों से पूर्व में लिये गये आवेदन का निष्पादन किया गया. कुछ मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया.शिविर का जायजा अंचलाधिकारी देवकृष्ण कामत भी उपस्थित रहे. भूमिहीनों के बीच तीन-तीन डिसमिल वासगीत पर्चा का वितरण किया. मौके पर मौजूद शाहपुर पंचायत के समिति प्रतिनिधि विदुर सिंह, टेमाभेला पंचायत के मुखिया विजय कुमार विमल, मुकेश कुमार, श्याम कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है