नयानगर.
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शाहजादपुर पंचायत के गोसई टोला स्मारक चौक के पास बजरंगबली मंदिर में 24 घंटे का भगैत सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया गया. आयोजनकर्ता पूर्व चेयरमैन सह जीप सदस्य सुनीला देवी व समाजसेवी मनोज यादव ने बताया कि लोक कल्याण के लिए आयोजित भगैत में पधारे सभी पंजियार, साधु-संतों द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार के द्वारा देवी देवता का आह्वान, हवन व तंत्र सिद्धि जैसे वैदिक कार्यक्रम आरंभ किया. वहीं खोजरहा से शंभु पंजियार, चकला जागीर से संगीता भारती, गोसाई टोल शेखपुर चमन से रामबालक, चकफजुला से मदन, बखरी से लेलहुं, पुरैनी रोता से भजेंद, बैजनाथपुर से मोहन पंजियार ने लोक गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर शशिभूषण यादव, रामोतार यादव, सूर्यनारायण यादव, इंदल यादव, प्रमोद मिश्र, शुभाष मिस्त्री, शुशील, संजय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है