24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ में लटक युवती ने की आत्महत्या

पेड़ में लटक युवती ने की आत्महत्या

कुमारखंड .

श्रीनगर थाना के पुरैनी पंचायत में प्रेम-प्रसंग को लेकर 18 वर्षीय युवती ने जामुन के पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड संख्या पांच कायस्त टोला निवासी प्रमानंद ऋषिदेव की पुत्री ज्योति कुमारी सोमवार की पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली.

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारी के साथ कररिया बहियार पहुंचकर शव को नीचे उतारा. शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतिका की मां बुधिया देवी ने बताया कि मैं करीब सात बजे दूध लाने चली गयी. इस दौरान ज्योति घर से बाहर बहियार जाकर जामुन के पेड़ से लटकर जान दे दी.

बताया कि स्थानीय उपेंद्र यादव का नाती सुमित कुमार ननिहाल आया-जाया करता था. इसी दौरान ज्योति और सुमित के बीच प्यार हो गया. दोनों एक- दूसरे का मोबाइल पर बात करता था. एक पखवारा पूर्व स्थानीय गजेंद्र यादव के पुत्र सिंटू व बीरबल यादव के पुत्र गोलू कुमार के सहयोग से सुमित ने युवती को लेकर फरार हो गया था. दिल्ली जाने के दौरान ट्रेन में पुलिस को देख सुमित ज्योति को छोड़कर भाग गया. ज्योति को अकेला देख पुलिस को संदेह हो गया. पूछताछ के दौरान युवती ने आपबीती बतायी. रेल पुलिस द्वारा मुगलसराय थाना में मामला दर्ज कर युवती को बाल कल्याण समिति चंदौली (उत्तर प्रदेश) के हवाले कर दिया. जहां से परिजनों सूचना देकर युवती को उनके हवाले कर दिया गया. इसके बावजूद घर पहुंची युवती सुमित से बात करती थी.

इसे देख मां एवं भाई उन्हें डांट फटकार कर उसे गलती समझकर भूल जाने को कहा जाता था, लेकिन वह किसी की मानने को तैयार नहीं थी.

इस संबंध थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel