शंकरपुर.
प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की. बीस सूत्री सदस्य शिवनारायण मेहता ने कहा कि पीएम आवास योजना को लेकर पूर्व में शिकायत की गयी था, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने बताया कि आप जानकारी दीजिये जांच कर कार्रवाई करेंगे. पीएचडी विभाग के तहत नल जल योजना के तहत लगाये नल हर जगह बंद है, लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सरकार के करोड़ों रुपये खर्च के बाबजूद आमलोगों को पानी नहीं मिल रहा है.विभागीय जेई को जल्द सुधार का निर्देश दिया गया. मनरेगा के तहत नदी में सफाई को एवं बेहतर कराने की मांग की. सिंचाई विभाग के द्वारा ससमय से पानी नहीं छोड़ा जाता है. पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण कोई जवाब नहीं मिला. सदस्य सुरेश कुमार ने कहा कि आजकल मवेशी में पैर फूली मुंह पक्का रोग लग रहा है. उसको पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर दवाई कराने की बातें कही. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 1962 पर फोन करने के बाद डोर टू डोर दवाई उपलब्ध कराया जाता है. वैक्सीन चार माह से पहले को नहीं लगाया जाता है. सभी विभागीय अधिकारियों का नाम एवं मोबाइल नंबर सदन में लिखकर देने ने की मांग की. नल जल योजना का फंडीशन जस का तस पड़ा हुआ है. जेई ने बताया कि संवेदक का पैमेंट फंसने के कारण ठीक नहीं करवाया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी से ब्लीचिंग पाउडर छिड़वाने करवाने की मांग की, ताकि आमलोगों मच्छर से मुक्ति मिल सकें. डॉ जीके दिनकर ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम को भेजकर छिड़काव करवाया जायेगा.. सदस्य संजीव कुमार ने कहा कि श्रम परिवर्तन विभाग के अधिकारी ससमय मीटिंग में पहुंचने की बातें कही. बाल विकास परियोजना के अंतर्गत केंद्र संख्या -121 के सेविका अपने घर पर आंगनबाड़ी केंद्र चलाते हैं. अंचल कार्यालय के द्वारा दाखिल खारिज के एवज में उगाही की जाती है. सदस्य तपेश मंडल ने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के बैग वितरण और बैंच डेस्क खरीद में धांधली बरती गयी है. साथ ही सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील में गड़बड़ी कर रहे हैं. बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के डीलर के द्वारा प्रत्येक लाभुकों को दो किलो कम अनाज दिया जाता है. बिजली की अधिक कटौती हो रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर हरेक की सूचना जनप्रतिनिधि को मिलना चाहिये. किसान सम्मान निधि योजना में धांधली बरती गयी है. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभाष चौपाल, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, बीसीओ रमेश कुमार, मनरेगा पीओ पप्पू कुमार, आईसीडीएस से राजेश कुमार, जेई निकेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है