मुरलीगंज.
प्रखंड क्षेत्र के पड़वा बिंदटोली वार्ड संख्या एक के ग्रामीणों ने वर्षों से लंबित पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया. कीचड़ भरी सड़क पर धनरोपनी करते हुए प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी जतायी. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड की सड़क वर्षों से कच्ची है, जिसकी स्थिति हर साल बरसात में और भी भयावह हो जाती है. सड़क पर गड्ढों और कीचड़ के कारण मुख्य मार्ग तक पहुंचना किसी संघर्ष से कम नहीं होता.एम्बुलेंस भी नहीं पहुंचती, खाट पर ढोते हैं मरीज
एक स्थानीय महिला ने बताया कि जब कोई बीमार होता है, तो परिजनों को उसे खाट पर लादकर आधा किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है, जहां से एम्बुलेंस उसे अस्पताल पहुंचाती है. ग्रामीणों ने बताया कि टोले में न तो प्राथमिक विद्यालय है और न ही आंगनबाड़ी केंद्र, जिससे बच्चों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रही है. महिलाओं का कहना था कि छोटे बच्चों को दूर स्कूल भेजना न तो सुरक्षित है और न ही व्यावहारिक, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका है.शादी-ब्याह से लोग कतराते हैं, लौट जाते रिश्तेदार
सड़क की दयनीय स्थिति का असर सामाजिक जीवन पर भी पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि अब इस टोले में लोग शादी-ब्याह करने से भी परहेज करने लगे हैं. रिश्तेदार भी गांव आने में हिचकिचाते हैं. उन्हें गाड़ी सड़क खत्म होने के पहले ही रोकनी पड़ती है और कीचड़ भरा रास्ता पैदल पार करना पड़ता है, जो बेहद शर्मनाक स्थिति होती है.नेताओं पर उपेक्षा का आरोप
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने गांव आते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई हाल-चाल तक लेने नहीं आता. गांव में बिजली के अलावा कोई भी सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं है.मांगें नहीं मानी गयी, तो होगा उग्र आंदोलन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, साथ ही स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना नहीं की गयी, तो आंदोलन करेंगे. इस मुद्दे पर मुखिया प्रतिनिधि सिंटू कुमार ने कहा कि तकनीकी कारणों से सड़क निर्माण में देरी हो रही है. हालांकि पंचायत स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है