Bihar Crime: मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से अज्ञात चोरों ने एक बाइक की डिक्की से एक लाख तीस हजार रुपए उड़ा लिए और लेकर फरार हो गए. मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से चोरी
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी फुदो यादव के पुत्र सुबोध कुमार ने थाने में दिए आवेदन पत्र में कहा है कि पिछले मंगलवार को उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक से एक लाख 30 हजार रुपए निकाले थे. इसके बाद वो पैसे को अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर लगभग साढ़े चार बजे अनुमंडल मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय किसी काम से गए हुए थे. जहां उन्होंने निबंधन कार्यालय के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और किसी से मिलने के लिए मोहरिल चले गए.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: BPSC टीचर का ड्रग्स लेते वीडियो देखिए, पत्नी ने लगाए हैं नशाखोरी और मारपीट के आरोप
दस मिनट में गायब हो गए रुपए
दस मिनट बाद जब वह बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि बाइक की डिक्की खुली हुई है. डिक्की में रखे एक लाख तीस हजार रुपये गायब थे. जहां अज्ञात चोरों द्वारा डिक्की से रुपये निकाल लिए गए. मामले को लेकर पीड़ित सुबोध कुमार ने उदाकिशुनगंज थाने में आवेदन दिया है. इधर, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद के पोस्ट ऑफिस में घुसे लुटेरे, पिस्तौल के दम पर लूट ले गए लाखों रुपए