24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वविद्यालय को महाविद्यालय के मामलों में अनावश्यक टांग अड़ाने की नहीं है जरूरत: प्राचार्य

विश्वविद्यालय को महाविद्यालय के मामलों में अनावश्यक टांग अड़ाने की नहीं है जरूरत: प्राचार्य

मधेपुरा.

संबद्ध डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य महासंघ का संयुक्त सम्मेलन मुख्यालय स्थित मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के विंदेश्वरी बाबू सभागार में बुधवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी ने की. महासंघ के अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व व संचालन प्रधान महासचिव डॉ माधवेंद्र झा ने किया. बैठक में बीएनएमयू व पूर्णिया विश्वविद्यालय के कई संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य व सचिव मौजूद थे. बैठक में कई निर्णय लिये गये. कई प्रधानाचार्य व सचिव ने शासी निकाय की शक्ति को बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को अनावश्यक महाविद्यालय के मामलों में टांग अड़ाने की जरूरत नहीं है. कहा कि जब सरकार ने पत्र ही नहीं दिया कि संबद्ध महाविद्यालय से भी क्षतिपूर्ति दावा लिया जाए या आज तक संबद्ध महाविद्यालय के क्षतिपूर्ति फेंक दिया गया. शिक्षा विभाग एक और पत्र देता है कि 70 प्रतिशत शिक्षकों के बीच बांटी जाय. अनावश्यक लांछन लगाकर उसे बदनाम करती है. जिसकी सर्वसम्मति से निंदा की गयी.

महासंघ के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कुलपति से जल्द अनुदान के भुगतान में आ रहे रोड़े, आइडी का निष्पादन कर लिया जाय. इसके साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों में पदसृजन, सेवा सामंजन, नए महाविद्यालयों के अपडेशन हेतु पोर्टल का खोलना, संबंधन विस्तारीकरण के लिए निरीक्षण शुल्क स्वीकार करने की अपील की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार व महासचिव डॉ माधवेंद्र झा के साथ महामंत्री सत्यजीत यादव के नेतृत्व में कुलपति से मिलकर वार्ता की जायेगी. महासंघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कोसी क्षेत्र में अवस्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय और बीएनएमयू में संगठन को मजबूत करना होगा. हमें अपने अधिकारों को समझना होगा तब हम अपने विभिन्न मुद्दों पर लड़कर जीत हासिल कर पायेंगे. डॉ माधवेंद्र झा ने कहा कि यदि किसी महाविद्यालय को कोई समस्या है तो वे महासंघ में विश्वविद्यालय को समर्पित प्रति जमा करें, ताकि महासंघ महाविद्यालय वार उसका निस्तारीकरण कर सके. मौके पर जयप्रकाश मल्लिक, प्रो इंदु सिन्हा, नरेंद्र नारायण मिश्रा, योगेंद्र नारायण यादव, सचिव कमलेश्वरी प्रसाद यादव, आदर्श कॉलेज घैलाढ के सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश, कमला राणा साइंस कॉलेज के सचिव प्रशांत कुमार, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, इवनिंग कॉलेज से गौरव प्रकाश, संजय कुमार, डॉ देव प्रकाश, एलएन कॉलेज बनगांव से लोकेश नाथ खां सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में वीमेंस कॉलेज के डॉ माधव कुमार, डॉ अमरेश कुमार, डॉ प्रिया, डॉ काजल, डॉ जयश्री, डॉ उपासना, डॉ रबीना, अंकित, डॉ लक्षण, डॉ मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel