24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध मेडिकल अस्पताल के दो डॉक्टर समेत कई कर्मी कोरोना पॉजिटिव, शहरी क्षेत्र में मिले सबसे अधिक संक्रमित

गया जिले के विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन की ट्रूनेट व आरटी पीसीआर से गुरुवार को 5423 लोगों में शहर के ही सबसे अधिक 37 लोग संक्रमित मिले.

गया जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है गुरुवार को जिले में कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है संक्रमित आए लोगों में मगध मेडिकल अस्पताल के 2 डॉक्टर व कई कर्मचारी भी शामिल है. स्वास्थ्य डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन की ट्रूनेट व आरटी पीसीआर से गुरुवार को 5423 लोगों में शहर के ही सबसे अधिक 37 लोग संक्रमित मिले.

इसके अलावा बोधगया गुरुवा मोहल्ला में दो-दो के अलावा आमस, इमामगंज, मानपुर, परैया व वजीरगंज से एक संक्रमित शामिल है. उन्होंने बताया कि संक्रमण का यह आंकड़ा खतरनाक है. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. अब तक बाजार व अन्य जगहों पर देखा जा रहा है कि लोग मास्क पहने में परहेज कर रहे हैं. डीपीएम ने बताया कि अब तक जिले में 2736311 की जांच में 30031 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें 29613 लोग संक्रमण मुक्त व 276 संक्रमित की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 142 मरीज एक्टिव है.

टनकुप्पा में फिर मिला कोरोना संक्रमित

गुरुवार को पीएचसी में कोविड जांच में त्रिलोकीचक गांव का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला. बीते बुधवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, गुरुवार को वजीरगंज सीएचसी में एंटीजन के माध्यम से हुए कोरोना संक्रमण की जांच में दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को कुल 100 लोगों की एंटीजन से जांच की गई, जिसमें वजीरगंज के एक तथा एक चौहल महुएत के व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. उन्हें भी उनके ही घर में उल्लेख किया गया है और उचित दवा देकर मरीजों को गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया.

Also Read: बिहार का पहला ओमिक्रोन संक्रमित पटना में मिला, राज्य में 132 पाये गये नये केस, पटना में मिले 60 पॉजिटिव
गया में छह रेलकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव

गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन पर छह रेल कर्मी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष व पीएनएम प्रभारी दीनदयाल उपाध्याय मंडल मिथिलेश कुमार ने रेल कर्मियों और उनके परिजनों के साथ-साथ आम जनों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए पूर्व में जारी किए गए गाइडलाइन का स्वयं अपने परिवार वह अपने साथियों के बीच पालन करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel