26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मुंगेर के हथियार तस्कर अब भागलपुर में तैयार करने लगे देशी कट्टा, फैजल की फैक्ट्री से खुले बड़े राज

Bihar Crime News: भागलपुर के नाथनगर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कुछ दिन पहले हुआ. इससे बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. मुंगेर के हथियार तस्करों के लिए भागलपुर अब फैक्ट्री लगाने का सेफ जगह बन चुका है. फैजल फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस फोटो जारी कर चुकी है.

Bihar Crime News: भागलपुर के नाथनगर इलाके में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन पिछले दिनों हुआ. पटना एसटीएफ की टीम ने दो हथियार तस्करों को स्टेशन के सामने से दबोचा तो पूछताछ में उसने इस फैक्ट्री का राज उगला. बेहद पॉश इलाके में नाथनगर थाने से कुछ ही दूर हथियार बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था. इसे मोहम्मद फैजल अंसारी चला रहा था जो फरार हो चुका है और पुलिस को उसकी तलाश है.

फैजल को पुलिस ढूंढ रही

भागलपुर के नाथनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत चंपानगर में मिनी गन फैक्ट्री चलाने वाले फैजल को पुलिस ढूंढ रही है. उसकी तस्वीर भी जारी कर दी गयी है. वह मुंगेर जिले का रहने वाला है और भागलपुर में मौत का ये सामान तैयार करने का धंधा पसारा हुआ था. बहुत शातिराना अंदाज में वह इस फैक्ट्री को चला रहा था. भाड़े का मकान लेकर वह बंदूक बना रहा था, पर आसपास में किसी को भनक तक नहीं थी.

फैजल लोकल में सप्लाई भी नहीं देता था

इन हथियारों को फैजल लोकल में सप्लाई भी नहीं देता था. बाहर के ही तस्करों के संपर्क में था और उन्हें ही हथियार बेचता था. वह सामान्य तरीके से जीवन जीता था, ताकि किसी को शक न हो. हालांकि लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से पैसे कमाने के बाद फैसल के तेवर बदल गये थे. किसी से विवाद होने पर वो सीधा देख लेने की धमकी देता था. मगर लोगों को ये नहीं पता था वह इतनी बड़ी अवैध फैक्ट्री चला रहा है.

Also Read: बिहार में कोरोना दे चुका दस्तक, इधर भागलपुर में एक भी टीका उपलब्ध नहीं, बूस्टर डोज के लिए भटक रहे लोग
ऐसे खुला राज

हथियार तस्कर मुंगेर के गुड्डू शर्मा और नवगछिया के संजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय हथियार कारोबारियों में दहशत का माहौल है. कुछ दिनों पहले एसटीएफ ने मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी तो की, मगर फैसल पकड़ में नहीं आ सका. छापेमारी से पहले ही फैसल भाग निकला था.

स्टेशन से तस्करों को ऐसे उठाया…

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले सिविल ड्रेस में दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो से एसटीएफ के सदस्य उतरे और सीधे नाथनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. तभी दो युवक पीठ पर बैग टांगकर जा रहे थे. दोनों युवकों को स्कॉर्पियो वालों ने पीछे से दबोच लिया और गाड़ी में बिठाकर चलते बने. स्थानीय लोगों को लगा कि दोनों युवकों का अपहरण हो गया या फिर किसी विवाद में उठाकर ले जाया गया, पर ये नहीं पता था कि उठानेवाली एसटीएफ थी और बैगवाले हथियार तस्कर. अब हथियार तस्करों में हड़कंप मचा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel