Motihari: मोतिहारी.सदर अस्पताल में वरिष्ठ बीमार नागरिकों के लिए एक सप्ताह में वृद्धा वार्ड शुरू होने जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए एक विशेष वार्ड बनाया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने वृद्ध व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को लेकर सदर अस्पताल परिसर में अलग से दस बेड का जेरियाट्रिक वार्ड का निर्माण करवाने का निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति को दिया है. जिसके आलोक में राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार वार्ड निर्माण की दिशा में सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.
60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों को जेरियाट्रिक वार्ड में उपचार की विशेष व्यवस्था होगी. पहले से उच्च चिकित्सा संस्थानों में ही जेरियाट्रिक वार्ड की व्यवस्था थी, लेकिन अब आम जनों की सुविधा के लिए सरकार ने यह पहल शुरू की है. वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का सरकार ने संकल्प लिया है. इसके तहत भारत सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल प्रोग्राम और हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली योजना के तहत जेरियाट्रिक वार्ड बनाया जा रहा है. सदर अस्पताल में वार्ड की सुविधा बहाल होने से वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा सेवा का समुचित लाभ मिल सकेगा. 60 वर्ष से अधिक उम्र की अवस्था में होनेवाली बीमारियों के इलाज की इसमें विशेष व्यवस्था की जाएगी. इलाज के साथ-साथ जीवन शैली में सुधार का भी उपाय किया जाएगा.आधुनिक सुविधाओं से लैस है वातानुकूलित वार्ड
स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया जेरिएट्रिक वार्ड फिलहाल 10 बेड के होंगे. भविष्य में आवश्यकता के आधार पर बेड की संख्या बढ़ाई भी जा सकेगी. जिल मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में बन रहा यह जेरिएट्रिक वार्ड सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. वार्ड को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया जा रहा है. जिसमें 24 घंटे मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी रहेगी. रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाया जायेगा.कहते हैं अधिकारी
जेरियाट्रिक वार्ड जल्द ही बन कर तैयार हो जायेगा. इसको लेकर तेज गति से काम चल रहा है. दस बेड क्षमता का जेरियाट्रिक वार्ड पूरी तरह से वातानुकूलित है. वरिष्ठ नागरिक मरीजों को चिकित्सीय देखरेख में बेहतर उपचार की सुविधा मिले, इसके उदेश्य से अलग वार्ड बनाया गया है.कौशल किशोर दूबे, मैनेजर, सदर अस्पताल मोतिहारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है