23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल

Election Express: चुनावी चौपाल में लोगों ने कहा कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र ऐतिहासिक जगह है, जहां सुगौली सन्धि की निशानी आज भी है, परंतु, आजतक इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया गया है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहीं, सिंचाई की समस्या जैसे मसले को लेकर भी लोगों में नाराजगी दिखी.

Election Express: रामगढ़वा/सुगौली. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम मंगलवार को सुगौली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, जहां रामगढ़वा के अर्जुन सिनेमा हॉल में चौपाल लगाया गया. चौपाल में भाजपा की ओर से जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन भगत, राजद विधायक के प्रतिनिधि के तौर मुकेश यादव और राजद के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, जिला युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष मनप्रीत ठाकुर, जदयू के सुनील सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडे व जन सुराज के अजय झा ने जनता के सवालों का सामना किया और उनका जवाब दिया. सबसे अधिक सवाल का सामना विधायक के प्रतिनिधि से किये गये. इनमें विधानसभा क्षेत्र में जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्यादा सवाल थे.

इन मुद्दों पर जनता दिखी नाराज

चौपाल में विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने नागरिक समस्याओं से जुड़े कई सवालों को अपने नेताओं के सामने रखा. इसमें रोजगार, शिक्षा, अस्पताल की दुर्दशा, सुगौली में यूरिया की किल्लत की समस्या के साथ-साथ सुगौली को अनुमंडल और रघुनाथपुर को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर भी सवाल किये गये. लोगों ने कहा कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र ऐतिहासिक जगह है, जहां सुगौली सन्धि की निशानी आज भी है, परंतु, आजतक इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया गया है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहीं, सिंचाई की समस्या जैसे मसले को लेकर भी लोगों में नाराजगी दिखी.

प्रतिनिधि ने दिया जनता के सवालों का जवाब

जनता के सवालों का जवाब देते हुए विधायक के प्रतिनिधि मुकेश यादव ने कहा कि पिछले पांच सालों में सुगौली में विकास की बाढ़-सी आ गयी है. विकास के कई काम हुए हैं और जो काम बाकी हैं, उनको पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है. लोजपा व भाजपा की तरफ से मनप्रीत ठाकुर और हरिमोहन भगत उर्फ राजूभगत ने कहा कि विधायक केवल लोगों को इसी तरह समझाते हैं. वहीं, जन सुराज नेता अजय झा ने कहा कि चारों तरफ भ्रष्टाचार कायम है. जदयू नेता सुनील सिंह ने कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है. कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड राधामोहन सिंह ने त्रिवेणी कैनाल को सुचारू कराने व डिग्री कॉलेज की मांग की.

Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel