27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: रोशनदान तोड़ प्रधान सहायक के घर से दस लाख के संपत्ति की चोरी

परसौनी कपूर गांव के रविन्द्र कुमार सिंह के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Motihari: पताही . थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव के रविन्द्र कुमार सिंह के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर रोशनदान तोड़ कर के अंदर घुसे, उसके बाद नकद, आभूषण सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये. गृहस्वामी रविन्द्र आंगनबाड़ी कार्यालय हरसिद्धि व फेनहारा में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत है. वह 20 अप्रैल को सरपरिवार घर में ताला लगा भगीना के रिसेप्शन पार्टी में मुजफ्फरपुर गये थे. वापस लौट 21 अप्रैल को संग्रामपुर आइसीडीएस कार्यालय गये. रात में मोतिहारी स्थित मकान पर रह गये. मंगलवार सुबह में उनका एक रिश्तेदार शादी का कार्ड देने उनके घर पहुंचा तो देखा कि रोशनदान टुटा है. उसने घटना की जानकारी रविंद्र को दी, जिसके बाद रविंद्र आनन-फानन में गांव पहुंचे. मेन गेट का ताला खोल घर के अंदर प्रवेश किये. सभी कमरा व आलमीरा का ताला टूटा था. सारा सामान कमरे में बिखरा हुआ था. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. गृहस्वामी ने बताया कि उनके दोनों भाईयों की पत्नी का जेवर, नकद व जमीन के कागजात सहित करीब दस लाख रूपये से अधिक मूल्य की सम्पत्ति चोरी हुई है. उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel