Motihari: अरेराज. श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश से तीन लेयर में 40 चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गईं है. श्रावणी मेला के दूसरे सोमवार को भारी भीड़ को देखते हुए एसडीओ व डीएसपी द्वारा प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से एक घंटा पहले पहुंचने का सभी मजिस्ट्रेट को पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया था. अनुमंडल प्रशासन के इतने सख्त आदेश के बाद भी प्रथम पाली में जांच में दस दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल से अनुपस्थित पाए गए. एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. जांच में 10 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल से अनुपस्थित मिले हैं. जांच अधिकारी के रिपोर्ट पर अनुपस्थित सभी दंडाधिकारी पर कठोर कार्रवाई को लेकर डीएम को प्रतिवेदित किया जा रहा है. जांच में प्रथम पाली में शैलेन्द्र कुमार आवास सहायक अरेराज,मिथिलेश कुमार पंचायत सचिव अरेराज, सन्नी कुमार पंचायत सचिव, कृष्णा कुमार कृषि समन्वयक हरसिद्धि, कन्हैया कुमार कनीय अभियंता मनरेगा, रोहित कुमार कनीय अभियंता पहाड़पुर, प्रकाश कुमार कनीय अभियंता शिक्षा अरेराज, सुशीला चौधरी एलएस पहाड़पुर, प्रसंग राज कनीय अभियंता पहाड़पुर,कमलेश मिश्र कृषि समन्वयक अरेराज अनुपस्थित पाए गये .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है