23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नगर निगम में सीवरेज सिस्टम प्लांट के निर्माण पर खर्च होंगे 106 करोड़

नगर निगम में सीवरेज सिस्टम प्लांट (एसटीपी) निर्माण के लिए जगह चयनित कर टेंडर कर दिया गया है. इसके निर्माण पर 106 करोड़ रुपया खर्च होंगे.

Motihari: वरीय संवाददाता, मोतिहारी.नगर निगम में सीवरेज सिस्टम प्लांट (एसटीपी) निर्माण के लिए जगह चयनित कर टेंडर कर दिया गया है. इसके निर्माण पर 106 करोड़ रुपया खर्च होंगे. बुडको से मिली जानकारी के अनुसार चिन्हित स्थानों में छतौनी बस स्टैंड कररिया झील किनारे, मिस्कौट, बेगमपुर बैलखाना और बरियारपुर अनाथालय के पास निर्माण कार्य होगा. इसके लिए आगरा की कंपनी को कार्य आवंटित किया गया है. कार्यपालक अभियंता रविकांत ने बताया कि इस योजना के तहत शहर के सभी नालों को क्षेत्रवार सीवरेज सिस्टम प्लांट से जोड़ा जायेगा, जहां छोटे-बड़े नालों के माध्यम से गंदा पानी एसटीपी में जमा होगा और वहां से शुद्ध होकर झील में गिरेगा. इससे झील को भी शुद्ध पानी मिलेगी, जिससे मत्स्यपालन को भी बढ़ावा मिलेगी.

निगम सहित नौ निकायों के लिए सीएम शहरी विकास योजना में मिले 48 करोड़

वरीय संवाददाता, मोतिहारी.गांव के साथ शहरों के विकास के लिए भी सीएम समग्र शहरी विकास योजना आरंभ की गयी है. इसके तहत पूर्वी चंपारण जिले के नगर निगम मोतिहारी सहित नव निकायों के लिए करीब 47 करोड़ 80 लाख रुपये का आवंटन मिला है, जहां सर्वाधिक राशि नगर निगम मोतिहारी को 20 करोड़ 99 लाख मिली है. इस योजना के तहत नाला व पीसीसी का निर्माण किया जायेगा. प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में स्थानीय विधायकों द्वारा चयन समिति की बैठक में योजना का प्रारूप दिया गया है, जिसके तहत प्राथमिकता के आधार पर नाला व पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. इसमें करीब 84 योजनाओं का टेंडर कर दिया गया है, जबकि शेष की प्रक्रिया चल रही है. नाला निर्माण होने से बरसात के समय जल जमाव की समस्या दूर होगी.

निकायवार राशि का आवंटन

नगर निगम मोतिहारी-20 करोड़ 99 लाखनगर परिषद रक्सौल- 5 करोड़ 26 लाखनगर परिषद ढाका-03 करोड़ 98 लाखनगर परिषद चकिया-03 करोड़ 93 लाखनगर पंचायत मेहसी-02 करोड़ 46 लाखनगर पंचायत सुगौली-03 करोड़ 67 लाखनगर पंचायत केसरिया-01 करोड़ 80 लाखनगर पंचायत अरेराज-02 करोड़ 86 लाखनगर पंचायत पकड़ीदयाल-02 करोड़ 80 लाख

क्या कहते हैं अधिकारी

सीएम समग्र शहरी विकास याेजना के तहत 47 करोड़ 80 लाख रुपये विभिन्न निकायों को आवंटित हुए है. इस योजना के तहत नाला व पीसीसी का निर्माण होगा. 84 योजनाओं का टेंडर हो चुका है, कार्य शीघ्र आरंभ होगा.

रविकांत सिंह, कार्यपालक अभियंता, बुडको

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel