Motihari:चकिया. रोटरी क्लब चकिया के द्वारा बुधवार को स्थानीय एक पेट्रोलियम परिसर में निःशुल्क शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 110 लोगों की जांच की गयी. शिविर का शुभारंभ क्लब के सचिव संतोष आनंद के द्वारा किया गया, जिसमे डॉ रोहित सिंह और उनके सहयोगियों के द्वारा सभी आगंतुक लोगों की जांच की गयी. रोटरी जॉन 22 के असिस्टेंट गवर्नर स्टेनली पिल्लई ने बताया कि शिविर में शहर एवं आसपास के गांव से आए लोगों की जांच की गयी. क्लब द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जो भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा. मौके पर पूर्व अध्यक्ष अमरजीत कुमार, अवधेश कुमार, मुकेश शर्मा, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर केसर सिंह, रामानंद पटेल, ओम प्रकाश पटेल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है