Motihari: सिकरहना.ढाका में मंगलवार को पागल कुत्ते ने काट कर करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया. घायल ढाका थाना में पदस्थापित सिपाही चंदन कुमार, नोनौरा गांव निवासी रामसागर साह , विशंभरपुर निवासी जमीरी पासवान, सेखौना निवासी मनोज बैठा,पुरनहिया निवासी रमेश महतो,बकरीहारी निवासी सुरेश कुमार,ढाका निवासी साजन तिवारी,पकडीदयाल निवासी गुड्डू कुमार, कोहबरवा निवासी बेदामी देवी, ढाका निवासी कमरे आलम वगैरह का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. एक साथ दो दर्जन से ज्यादा लोगों को ढाका में पागल कुत्ते ने अचानक अटैक कर घायल करने देने की घटना से दहशत का माहौल बन गया हैं. घायलों ने बताया कि हम लोग काम के सिलसिले में ढाका आये थे तभी अचानक पागल कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया. ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में पागल कुत्ते के काटने से घायल लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं जिसके कारण अस्पताल में इंजेक्शन की कमी पड़ गयी. कई लोग बिना इंजेक्शन के लिए ही वापस चले गए. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके शाह ने बताया कि इंजेक्शन लाने के लिए स्टाफ को मोतिहारी भेजा गया हैं. 24 से 48 घंटे के अंदर इंजेक्शन लेना जरूरी होता हैं. आपूर्ति होते ही सभी घायलों को इंजेक्शन दे दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है