तुरकौलिया. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब तस्कर सहित 13 आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक और 198 लीटर शराब भी जब्त हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मुन्नी लाल और शमी एक बाइक पर शराब लादकर कही से आ रहे थे. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिजुलपुर चैनपुर के समीप छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान बाइक पर लदे 112 लीटर देशी शराब सहित बाइक को जब्त किया गया. जबकी दोनों तस्करों को खदेड़ कर पकड़ा गया. वही सेमरा खास गांव में छापेमारी कर 86 लीटर देशी शराब बरामद हुआ. जबकी शराब तस्कर कन्हाई भगत भाग निकला. उसके घर के आंगन से शराब बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत छह शराबी, पांच वारंटी और दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है