Motihari: मोतिहारी.सरकार गांवों के छोटे किसानों को कृषि यंत्र बैंक की सहायता से सस्ता तरीके से किराये पर सामान लेकर खेती करने के उद्देश्य से किसानों के लिए कृषि यंत्र बैंक खोलना प्रारंभ कर दिया है, ताकि किसान उन्नत तरीके से खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके. इसके लिए कृषि विभाग ने गत वित्तीय वर्ष में 13 नये कृषि यंत्र बैंक खोले. इसके साथ ही जिले में अब तक 26 कृषि यंत्र बैंक खुल गये. इस बैंक के खुलने से किसान सस्ते दर पर भाड़े में ट्रैक्टर, जोताई, बोआई एवं कटाई तथा थ्रेसर लेकर कृषि कार्य कर सकते है. इसके अतिरिक्त सरकार किसानों को सब्सीडी पर आधुनिक उपक्रम खरीदने के लिए अनुदान दे रही है, ताकि राज्य में खेती से अधिक उपज हो सके.
नये वित्तीय वर्ष में करीब 77 प्रकार के यंत्र खरीद को अनुदान देगी सरकार
कृषि यांत्रिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 में किसानों को करीब 77 प्रकार के कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए एक योजना तैयार की जा रही है, जिसके लिए विभाग के ऑफ मास्क (ओएफएमएएस) पोर्टल से खोला जायेगा, जहां कृषक इस पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते है या फिर अपने पंचायत के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम से आवेदन के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते है. यांत्रिक विभाग के ई. प्रताप सिंह ने बताया कि गत वर्ष 2024-25 में 75 तरह के कृषि यंत्र खरीदने के लिए कुल 8662 आवेदन पड़े, जिसमें ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 4700 के करीब आवेद पत्र स्वीकृत किया गया, जिसमें 3542 किसानों द्वारा अनुदान पर 75 प्रकार के यंत्रों की खरीदारी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है