मोतिहारी. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निदेश पर सिंग्ल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाया. इस कार्रवाई में एकल उपयोग प्लास्टिक जब्त करते हुए दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया. नगर निगम की टीम ने शहर के मीना बाजार, सब्जी मंडी, मेन रोड़, मुधवन छावनी चौक व मोतिझील पथ में अभियान चलाया. जिसमें अलग-अलग दुकान व ठेला-खोमचा दुकानदारों से करीब 14 किलो प्लास्टिक जप्त की. वही दुकानदारों से जुर्माना की 42 सौ रूपये वसूल किया. सभी एकल उपयोग प्लास्टिक की उपयोग करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत के साथ आगे से इस्तेमाल नहीे करने का निदेश दिया. अभियान में कर दारोगा अरूण कुमार मिश्रा, विधि सहायक अवधेश कुमार ठाकुर, सहायक प्रफुल चन्द्र, अमीन निरंजन कुमार सुमन, आइटी सहायक दिपेंद्र कुमार व निगम के सुरक्षा बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है