Motihari: मोतिहारी . शहर के अलग-अलग जगहों से पांच साइबर फ्रॉडों की गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौकाने वाला खुलासा हो रहा है. पुलिस की जांच में एक किराना दुकानदार की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी है. पुलिस ने उस दुकानदार को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. बताया जाता है कि हिरासत में लिये गये दुकानदार के बैंक अकाउंट में फ्रॉड के 15 लाख रुपये आया है. पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त किया है. वह कार अंतरराज्जीय साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों का बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल गोपनीय ढंग से पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. बताते चले कि 16 जून को पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों से पांच साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 30 लाख कैश, 24 मोबाइल, लैपटॉप, नोट गिनने वाला मशीष, टैब सहित अन्य सामान बरामद हुआ था. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि बैंक के साथ माइक्रो फाइनेंस कंपनी के भी कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध लग रही है. क्योंकि साइबर फ्रॉड बैंक व माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ मिल फ्रॉड के पैसों को सफेद करने में लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है