22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: आवासीय होटल में शराब पार्टी करते 16 लोग धराये

छतौनी थाना अंतर्गत एनएच 28 किनारे आवासीय होटल दर्शन में शराब पार्टी करते 17 बदमाश पकड़े गये.

Motihari: मोतिहारी. छतौनी थाना अंतर्गत एनएच 28 किनारे आवासीय होटल दर्शन में शराब पार्टी करते 17 बदमाश पकड़े गये. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो नशे में धूत्त सभी पकड़े गये. उनके पास से शराब की बोतले भी बरामद हुई है. उनके साथ होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. होटल मालिक रघुनाथपुर के रामदर्शन सिंह फरार है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रामदर्शन सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. रघुनाथपुर थाना में उसपर मारपीट, आर्म्स एक्ट व पुलिस पर हमले के दो मामले दर्ज है. एसपी ने बताया कि रामदर्शन पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. तय समय के अगर उसने न्यायालय में सरेंडर नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार बदमाशों में बेतिया कालीबाग राजगुरू मोहल्ले का आर्यन कुमार, शहर के ठाकुरवाड़ी का अक्षय रमण, तेलियापट्टी का सनी कुमार, गांधी नगर रमना का अभिषेक कुमार, रघुनाथपुर का सत्यम सिंह, कृष्णा नगर का नवीन कुमार मिश्र, जमला का आकाश कुमार आनंद, मलाही ममरखा का रौशन कुमार, बालगंगा का आदित्य राज, मुफस्सिल जमला का आशोक कुमार पंडित, ममरखा का रौशन कुमार, ठाकुरवाड़ी का अमित कुमार, घोड़ासहन का विक्की कुमार, गौतम कुमार, राज कुमार, नरकटियागंज का सुमित सोनी व सिरसा कॉलोनी का श्रीनार्थ वर्मन शामिल है. एसपी ने बताया कि हाेटल को सिल कर दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गये सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.एसपी ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात सुमन सौरभ नामक बदमाश से सभी का कनेक्शन सामने आया है. छापेमारी में सदर एएसपी शिवम धाकड़, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, दारोगा इंद्रकांत कुमार, आरिफ हुसैन, रजनीश कुमार, फिरोज सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel