22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : चंपारण रेंज में 165 शराब व भूमाफिया चिह्नित :डीआइजी

चंपारण प्रेक्षेत्र के डीआइ हरकिशोर राय ने कहा है कि शराब व भूमि माफिया अगर किसी मामले में वांछित है तो पुलिस अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करें.

Motihari : वरीय संवाददाता, मोतिहारी. चंपारण प्रेक्षेत्र के डीआइ हरकिशोर राय ने कहा है कि शराब व भूमि माफिया अगर किसी मामले में वांछित है तो पुलिस अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करें. गिरफ्तारी के बाद भी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. चंपारण क्षेत्र में अपराध, शराब व मादक पदार्थों की तस्करी कर संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ अगर कोई मामला चल रहा है, तो उसे स्पीड्री ट्रायल के तहत कार्रवाई की जाएगी. अगर कही फरार घोषित है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. शराब व भूमि मामले में अवैध संपत्ति जब्त करने को ले चंपारण प्रक्षेत्र के मोतिहारी, बेतिया व बगहा में 165 लोगों को चिन्हित कर संपत्ति आंकलन की कार्रवाई की जा रही है. इसमें 33 लोगों के खिलाफ न्यायालय में विभागीय कार्रवाई को ले अर्जी दी गयी है, जिसमें सर्वाधिक कार्रवाई मोतिहारी जिले के 17 लोगाें के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया है. वहीं बेतिया में दस व बगहा जिला में छह लोगों के खिलाफ. सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि पांच-पांच शराब व भूमि माफिया को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराये. सूची उपलब्ध कराने में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इधर आर्थिक अपराध इकाई दो प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें एक बेतिया व एक मोतिहारी से है. साथ ही 24 अन्य लोगों को भी चिन्हित किया गया है, जिनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी. बताया कि तीन वैसे भूमाफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिनके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था. पुलिस आगे भी शराब भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी. मोतिहारी में 107 बीएनएसएस को लिया गया प्रस्ताव हरसिद्धि के राहुल सहनी मद्यनिषेध, पहाड़पुर के वीरबहादुर पांडेय मद्यनिषेध, रक्सौल सिरिसिया असलम अली उर्फ असलम मियां को एनडीपीएस में, दरपा रामपुर के वीरेन्द्र मुखिया, आदापुर झिटकैया के अख्तर साह, ढाका नयका टोला के राजकुमार पासवान, ढाका बड़हरवा के राधिका देवी पति लंगटू मुखिया मद्यनिषेध, कुंडवा चैनपुर खरूही के संजीत कुमार मद्यनिषेध, जितना पुरनहिया के सुरेन्द्र प्रसाद एनडीपीएस, चिरैया के ललन राय मद्यनिषेध, चिरैया महदीपुर के दारोगा राय एनडीपीएस, पकड़ीदयाल पुलवार के रामसागर पुरी एनडीपीएस से संपत्ति अर्जित किया गया है. सभी का संपत्ति का आंकलन करते हुए 18 जून से 23 जून के बीच आरोप पत्र न्यायालय को समर्पित किया गया है. किसने कितनी संपत्ति अर्जित की मद्यनिषेध मामले में चिरैया ललन राय दो करोड़ 11 लाख, पकड़ीदयाल के रामसागर राय ने 45 लाख, आदापुर के अख्तर साह ने 42 लाख, कुंण्डवा चैनपुर के संजीत कुमार ने 65 लाख, रक्सौल के असलम ने एक करोड़ 31 लाख, पहाड़पुर के वीरबहादुर पांडेय ने करीब 40 लाख की अवैध संपत्ति अर्जित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel