मोतिहारी . पुलिस के लिए मई का महिना उपलब्धियों भरा रहा. कई छोटी-बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ. आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर किया गया. इससे पुलिस के प्रति आमलोगाें के बीच विश्वास जगने लगा है.लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मासिक उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. उन्होंने बताया कि मई महिने में विभिन्न कांडों में फरार 3213 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उसमें 1775 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि अन्य को रिकॉड के आधार पर छोड़ दिया गया.उन्होंने बताया कि हत्याकांड के 38, हत्या के प्रयास के 187, दहेज हत्या के 16, लूटकांड के 19, डकैती कांड के तीन, दुष्कर्म के सात, दलित उत्पीड़न के 18, पॉक्सो एक्ट के 28, पुलिस पर हमला के 13, एनडीपीएस एक्ट के 34, चोरी के 97, आर्म्स एक्ट के 36 आरोपियों के अलावा 1012 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं 825 इस्तेहार तामिला, 368 कुर्की की कार्रवाई तथा 9536 वारंट का निष्पादन किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ की गयी कार्रवाई में 274 शराब सप्लायर, 910 पियक्कड़ व पूर्व के शराब तस्करी के कांड में फरार 178 तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर किया गया. 21 अवैध हथियार व 64 गोली भी बरामद हुआ है. नशीले पदार्थ की जब्त के साथ तस्करों को भी दबोचा गया है. चोरी व गुम हुए 70 मोबाइल को खोज कर उसके असली धारक को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि मुफस्सिल के लालबेगिया गांव में मीनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा पहाड़पुर में फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले गिरोह का फंडाफोड़ सहित अन्य कई घटनाओं का सफल उद्भेदन किया गया है. उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम कसने के लिए अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी