Motihari: मोतिहारी.अंतरराज्जीय साइबर फ्रॉड का संगठित बॉस गिरोह के सक्रिय सदस्य राजकिशोर ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. वह रघुनाथपुर का रहने वाला है. उसपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. बताया जाता है कि पुलिस फरार चले रहे पांच साइबर बदमाशों पर इनाम घोषित करने के बाद कुर्की की तैयारी में थी. राजकिशोर को इसकी भनक लगी, उसने कुर्की के डर से भागे-दौड़े कोर्ट मेंं पहुंच आत्म समर्पण किया. कहा कि सर मुझे जेल भेज दीजिए, साइबर थाने के डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि राजकिशोर को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. बताते चले कि 16 जून को शहर के अलग-अलग जगहों से पांच साइबर फ्रॉड पकड़े गये थे. उनके ठिकानों पर 30 लाख कैश, नोट गिनने वाला मशीन्, हथियार, कारतूस, चेकबुक, पासबुक सहित अन्य कागजात मिले थे. पुलिस ने राजकिशोर के घर पर भी दस्तक दी थी, लेकिन वह घर पर नहीं था. उसके घर की तलाशी के दौरान चेक बुक व पासबुक मिला था. बॉस गिरोह से जुड़े अबतक आठ लोग पकड़े जा चुके है. मुख्य सरगना आयूष, यश व अंश अब भी पुलिस की पकड़े से बाहर है. पुलिस ने अबतक दर्जनों लोगों को चिन्हिंत किया है, जो इस गिरोह से जुड़ साइबर क्राइम के जरिए पैसों की उगाही कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है