22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: ट्रेन से तस्करी का 25 किलो मादक पदार्थ जब्त

बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर बुधवार को गाड़ी संख्या 14011 राधिकापुर एक्सप्रेस से तस्करी के मादक पदार्थ का बड़ा खेप पकड़ा गया.

Motihari: मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर बुधवार को गाड़ी संख्या 14011 राधिकापुर एक्सप्रेस से तस्करी के मादक पदार्थ का बड़ा खेप पकड़ा गया. यह सफलता मोतिहारी पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद के नेतृत्व में आरपीएफ को मिली. इस कार्रवाई में करीब 25 किलो गाजा जब्त किया गया है. समस्तीपुर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की सूचना पर आरपीएफ टीम ने राधिकापुर एक्सप्रेस के कोच नंबर ए वन के सीट नंबर 31 व 32 से लावारिस हालत में एक ट्रॉली व दो पीठ्ठू बैग जब्त किया. कोच में तैनात टीटीई नीरज कुमार को मेमो देते हुए आरपीएफ ने तीनों लावारिस बैग को मोतिहारी में उतारा. वहीं इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. डीएम के निदेश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के रूप में सदर अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित कुमार सिंह, के देखरेख में तीनों बैग को खोलकर देखा गया. जहां ट्राली बैग से 14 पैकेट, हरा रंग के पिठु बैग से 06 पैकेट व काले रंग के पिठु बैग से 05 पैकेट मादक पदार्थ (गांजा जैसा ) बरामद हुई. आरपीएफ पोस्ट कमांड ने बताया कि उपस्थित गवाहों के समक्ष प्रस्तुति जब्ति तैयार करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं विधिसंवत कार्यवाही के लिए राजकीय रेल थाना बापूधाम मोतिहारी को सुपुर्द कर दिया गया है. कहा कि मामले की अग्रतर जांच राजकीय रेल थाना बापूधाम मोतिहारी निरीक्षक संतोष कुमार द्वारा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel