Motihari : मोतिहारी/हरसिद्धि. अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी टुन्ना सिंह पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सरेंडर नहीं करने की स्थिति में घर की कुर्की की जायेगी. वहीं हरसिद्धि के हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र को गोली मारने वाले अपराधी की पहचान बताने वाले को भी दस हजार का इनाम दिया जायेगा. एसपी ने अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बताया कि बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. बता दें की घायल व्यवसायी का इलाज पटना में चल रहा है.
तीन नामजद आरोपी सहित पांच गिरफ्तार
बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोबरी गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले फरार चल रहे तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में थाना क्षेत्र के गोबरी का दीपक साह, मुन्ना कुमार व नितेश कुमार है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि बीते वर्ष 15 दिसंबर को गोबरी गांव में मारपीट की घटना घटित हुई थी. जिसको लेकर लक्ष्मण साह ने थाना में 15 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिस मामले में तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है