25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बिहार में सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में जाएगी 2500

कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव प्रो. अखिलेश दयाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं के बीच नारी न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Motihari: रक्सौल.

कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव प्रो. अखिलेश दयाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं के बीच नारी न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार जब बनेगी तो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के खाते में 2500 रुपए प्रत्येक माह दिए जाएंगे. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रभारी मो. शाहिद ने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार है लेकिन विकास दर के मामले से सबसे पीछे है. महंगाई इतनी अधिक है कि महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है. घरेलू गैस के दाम 1000 रुपए हो चुके हैं. चावल, दाल, दूध घरेलू सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जब बिहार के गयाजी में बिहार के कोने-कोने से आये महिलाओं के साथ संवाद किया तो कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं के खाते में सीधे 2500 रुपए प्रत्येक माह भेजने का प्रस्ताव रखा. झारखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में जहां कांग्रेस की सरकार है वहां के महिलाओं को इसका लाभ विगत कई वर्षों से मिल रहा है. वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि आने वाले वक्त में बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वही युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि राहुल गांधी का वादा है बिहार की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को उनके सम्पन्नता पढ़ाई, दवाई के लिए यह कांग्रेस का स्वर्णिम घोषणा है. मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजलि गुप्ता, प्रो. विजय शंकर पांडेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, बिट्टू यादव, मदन कुमार कुशवाहा, अजय झा, प्रदीप कुमार गुप्ता, आकाश रंजन, जिशान अंसारी, मुक्तिनाथ ओझा, अमन कुमार, छोटेलाल चौरसिया, रितेश सर्राफ, आबिद हुसैन, रंभा देवी, मनीषा देवी, श्याम बिहारी तिवारी, मनोरमा देवी, शकीना खातून, मनीरा देवी, मनीषा देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel