Motihari: मोतिहारी. पुलिस लाइन के मैदान में होमगार्ड की बहाली के लिए चल रही शारीरिक दक्षता जांच का डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने जायजा लिया. ऊंची कूद,लंबी कूद एवं गोला फेंक के लिए बनाए गए काउंटर पर गये और तैनात दंडाधिकारियों एवं कर्मियों से को आवश्यक निर्देश दिया. उपस्थित अभ्यर्थियों से भी बात कर उनसे फीडबैक लिया. जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमे से कुल 1015 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए. 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 298 सफल हुए और उनकी ऊंचाई एवं सीना की माप की गई. ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 08 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. इस प्रकार ऊंची कूद,लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 290 उम्मीदवारों ने भाग लिया,जिसमें 12 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षा में अनफिट हो गये. इस तरह से 278 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है