22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमंडल स्तरीय चेस प्रतियोगिता में 31 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

चम्पारण डाक प्रमण्डल द्वारा जिला चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रधान डाकघर मोतिहारी के सभागार में प्रमण्डल स्तरीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

मोतिहारी. चम्पारण डाक प्रमण्डल द्वारा जिला चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रधान डाकघर मोतिहारी के सभागार में प्रमण्डल स्तरीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में चम्पारण प्रमण्डल के विभिन्न डाकघरों से 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) पवन कुमार ने गूगल मीट के माध्यम से जुड़ कर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि चेस काफी पुराना गेम है तथा सिंधु सभ्यता में भी यह खेला जाता था. प्रतियोगिता का उद्घाटन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष शरण ने किया. इस अवसर पर डॉ आशुतोष ने चम्पारण प्रमण्डल के डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य की इस पहल की काफी सराहना की. साथ ही इस चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 10 हजार नकद इनाम की घोषणा की. इनाम वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव रहे. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने विजेता खिलाड़ी को आगामी सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में पूर्वी चम्पारण जिला शतरंज संघ के तरफ से निःशुल्क सहभागिता दिलाने की बात कही. मुख्य निर्णायक रामचरण ने विजेता खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. मंच संचालन विकास पदाधिकारी मो. शाहिद इक़बाल ने की. मौके पर डाक निरीक्षक पंकज कुमार, संतोष कुमार उरांव, कमलेश प्रसाद साह, आशीष भारद्वाज, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के वरीय प्रबंधक रत्नेश कुमार आदि मौजूद रहे. वहीं प्रथम पुरस्कार सचिन कुमार गोंड डाक सहायक,प्रधान डाकघर मोतिहारी, द्वितीय पुरस्कार अमित कुमार पाण्डेय कार्यालय सहायक प्रमण्डलीय कार्यालय मोतिहारी एवं तृतीय पुरस्कार सचिन डाक सहायक प्रधान डाकघर मोतिहारी को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel