Motihari: पीपराकोठी. स्थानीय पुलिस ने हथियाही चक्रधेय में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब बरामद किया, जिसे मक्के के खेत में छुपा कर रखा गया था. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि थाना क्षेत्र के हथियाही चक्रधेय गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. वहीं शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव में स्थित मठ के पश्चिमी छोर पर एक मक्के के खेत से रॉयल स्टेज 375 एमएल का 320 बोतल में कुल 120 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. वहीं फरार शराब कारोबारी को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, एसआई परमानन्द मंडल व एएसआई राजेश पाल सहित शस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है