Motihari: मोतिहारी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा -सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को 14 केंद्रों पर संचालित हुई.11 से 1.15 बजे तक इंटरमीडिएट स्तरीय पीएम की परीक्षा आयोजित हुई .इस परीक्षा में 4619 में 3644 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 927 अनुपस्थित रहे.पदाधिकारियों के निरीक्षण व केंद्राधिक्षकों के तत्परता के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा केंद्र एलएनडी कॉलेज में 520 में 417, एमजेके बालिंका इंटर कॉलेेज में 520 में 420,जिला स्कूल में 374 में 304,एमएस कॉलेज में 364 में 282,एसपीजी उच्च विद्यालय जीवधारा में 338 में 261,गोपाल साह प्लस टू विद्यालय में 337 में 256,पीयूपी कॉलेज में 312 में 251,डा.एसकेएस महिला कॉलेज में 311 में 244,मुजिब बालिका पल्स टू विद्यालय में 312 में 249,जीएमजे इंस्टिच्यूट ऑफ एजेकेशन बनकट में 298 में 238,मंगलसेमिनरी 260 में 213,जेएसके प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 250 में 189,श्री अनुग्रह नरायण सिंह कॉलेज में 215 में 156,प्राभावती गुप्ता कन्या उवि में 208 में 164 परीक्षार्थी शामिल हुए.शनिवार को आयोजित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई.जांच के बाद हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है