24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihri: दूध की केन से 372 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के लाख चौकसी के बावजूद शराब तस्कर नये-नये हथकंडे अपना कर तस्करी कर रहे हैं.

Motihri: डुमरियाघाट. पुलिस के लाख चौकसी के बावजूद शराब तस्कर नये-नये हथकंडे अपना कर तस्करी कर रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस ने एनएच 27 पर दुबौली गांव के समीप से सोमवार की रात दूध की केन में छुपकर ले जा रहे 372 बोतल शराब बरामद किया, जो ऑफिसर च्वाइस कंपनी का टेट्रा पैक है. साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो मुजफ्फरपुर के गरहा थाना के कमले बलिया का रोहित कुमार है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन जांच कर रही था. उसी दौरान गोपालगंज जिले की तरफ से आ रहे होंडा साइन बाइक जिसपर दूध का केन लदा हुआ था को रोक जांच किया गया, जहां जांच के दौरान उक्त बाइक पर लदे दूध के केन से शराब बरामद किया गया. वही तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पहले दूध का कारोबार करता था, जिसमें फायदा नहीं होने के कारण वह दूध का कारोबार बंद कर दूध के आड में शराब की तस्करी करने लगा. मामले में पुलिस ने शराब एवं बाइक को जब्त कर पकड़े गए तस्कर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

शराब व बाइक बरामद, धंधेबाज फरार

गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने मंगलवार को मझरिया गांव के पास से 50 पीस विदेशी शराब व बाइक बरामद किया.जानकारी के अनुसार मझरिया सरपंच साहब के घाट के पास शराब की बड़ी खेप पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज बाइक छोड़कर दियर की तरफ भाग निकला. पुलिस ने धंधेबाज के बाइक पर लदा कार्टन से 50 पीस विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष करण सिंह ने फरार तस्कर को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई करने की बात बतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel