26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब भरे ड्रम में डूबने से बच्चे की मौत, मामला जान कांप जाएगी रूह

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के मनसिंघा गांव में एक दर्दनाक घटना घटी. 4 साल का मासूम मोरेलाल सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन के लिए नदी गया था, जहां वह अवैध शराब से भरे ड्रम में गिरकर डूब गया और उसकी मौत हो गई.

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के मनसिंघा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. चार साल के मासूम मोरेलाल की मौत अर्धनिर्मित शराब से भरे ड्रम में डूबने से हो गई. यह हादसा बुधवार शाम हुआ, जब मोरेलाल अन्य बच्चों के साथ सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन के लिए सिकरहना नदी गया था.

अवैध शराब के ड्रम में गिरकर हुई मौत

नदी किनारे अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों ने अर्धनिर्मित शराब से भरे ड्रम को छिपाकर रखा था। उस ड्रम के ऊपर पुआल डालकर उसे छिपाया गया था, ताकि कोई देख न सके। खेलते-खेलते मोरेलाल उसी ड्रम में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. जब तक अन्य बच्चों ने उसे देखा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाद में ग्रामीणों ने ड्रम से मोरेलाल का शव निकाला.

शराबबंदी कानून की विफलता

इस घटना ने बिहार में लागू शराबबंदी कानून की पोल खोल दी है. राज्य में शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस की छापेमारी और शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के बावजूद, सुनसान इलाकों और नदी किनारे शराब छिपाने का यह धंधा जारी है.

पुलिस का विवादास्पद रवैया

घटना के बाद ग्रामीणों ने सुगौली थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची. शुरुआत में सुगौली थानाध्यक्ष ने इस घटना को एक साधारण ड्रम से जुड़ा हादसा बताया, जिसमें पुआल भरा हुआ था, और शराब के कारोबार से इनकार किया. हालांकि, एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच की पुष्टि की और कहा कि सभी थानों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़े: बदल गया बिहार इंटर परीक्षा का नियम, छात्र रखें इस बात का ध्यान नहीं तो पड़ सकता है महंगा

घटना से पूरे गांव में मातम

यह घटना न केवल एक मासूम की जान का नुकसान है, बल्कि बिहार में शराबबंदी कानून के प्रभावी कार्यान्वयन पर भी सवाल खड़ा करती है. पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम पसर गया है और लोग शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel