Motihari: मोतिहारी. मझरिया पंचायत में जीविका के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय पशु चिकित्सा सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया रामएकबाल यादव और जीविका दीदीयो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में 219 पशुपालक करीब 446 छोटे बड़े पशुओं के साथ पहुंचे थे .भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने पशुओं का स्वास्थ्य जांच की.जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पशुओं में थनैला,अपच गर्वधारण,अठई,आदि बिमारी की शिकायत थी.इलाज करते हुए मुफ्त दवा भी दी गयी.साथ ही पशुओं को विमारी से बचाव की जानकारी पशुपालकों को देते हुए बताया गया कि पशुओं को ताजा पानी पिलाना है.पशुओं को टीका भी लगाया गया है.जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक पदाधिकारी ईश्वर चंद्र कुशवाहा के द्वारा 446 छोटे-बड़े पशुपालक के बीच करीब 15 हजार का दवा वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है